कोरोना के बीच संपन्न हुआ लोकआस्था का महापर्व छठ  

सिलीगुड़ी, 21 नवंबर (नि.सं.)। कोरोना काल में उगते सूर्य को दिये गये अर्घ्य के साथ चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व छठ का समापन आज हो गया। कोरोना काल में सभी स्वास्थ्य नियमों का पालन करते हुए सिलीगुड़ी के विभिन्न घाटों में श्रद्धापुर्वक छठ का पर्व मनाया। 
हालाकिं कोरोना की वजह से अधिकांश लोगों ने अपने घरों में रहकर कृत्रिम जलाशय बनाकर उसमें पूजा की। वहीं, हर वर्ष की तरह इस वर्ष सिलीगुड़ी के विभिन्न घाटों में भीड़ समान्य थी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Jojobet Girişcasibomholiganbet girişcasino siteleriDeneme BonuslarOnwinbahsegel girişholiganbetholiganbet girişonwingrandpasha girişcasibom girişistanbul escortextrabetescort beylikdüzücasibomistanbul escortcasibom girişpusulabet