सिलीगुड़ी, ,9 जनवरी (नि.सं.)।उत्तर बंग उत्सव 1फरवरी से 10 फरवरी तक उत्तर बंगाल के आठ जिलों में होने जा रहा है। उत्तर बंग उत्सव की तैयारियां शुरू हो गयी है। उत्तर बंग महोत्सव की तैयारी को लेकर आज उत्तरबंग विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने उत्तरकन्या में एक बैठक की।
इस बैठक में एसजेडी के चेयरमैन विजय चंद्र बर्मन, सांसद शांता छेत्री और उत्तर बंगाल के 8 जिलों के जिलासाशक, पुलिस अधीक्षक और जिले के तथ्य और संस्कृति अधिकारी उपस्थित थे।बैठक के बाद उत्तरबंग विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने कहा कि उत्तर बंग महोत्सव प्रत्येक जिले के जिला सदर और आदिवासी क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा।
कोरोना स्थिति में इस बार उत्तर बंग महोत्सव में चित्राकंन प्रतियोगिता का आयोजित नहीं किया जायेगा।बाहर के कलाकारों को न लाकर स्थानीय कलाकारों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 8 जिलों के 9 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को बंगारत्न सम्मान दिया जाएगा। उत्तर बंग महोत्सव का उद्घाटन समारोह सिलीगुड़ी में होगा।