राजगंज, 21 जुलाई (नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस और पार्टी के विभिन्न संगठनों की ओर से शहीद दिवस पालन किया गया। शिकारपुर हाट एवं संगठन के एससी-एसटी, ओबीसी सेल के द्वारा बेलाकोवा हरी मंदिर प्रांगण में शहीद दिवस मनाया गया। इस दौरान शहीदों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि साल 1993 में कोलकाता के धर्मतला में युवा नेत्री ममता बनर्जी के आह्वान पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था। जनसभा के दौरान गोली चली, जिसमें पार्टी के 13 कार्यकर्ता शहीद हो गए थे। जिसके बाद हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में पालन किया जाता है। लेकिन, इस साल कोरोना के चलते मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद तृणमूल कांग्रेस ने प्रत्येक ब्लॉक समेत विभिन्न जगहों में शहीद दिवस मनाया।