सिलीगुड़ी, 5 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 25 नंबर वार्ड के पूर्व तृणमूल पार्षद सीमा साहा के सहयोग और 25 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस के तत्वावधान मे विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। आज सिलीगुड़ी के मिलनपल्ली शिशु उद्यान में वृक्षारोपण किया गया।
सीमा साहा ने कहा कि कोरोना स्थिति में पूरे देश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखी जा रही है। इसके चलते ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए इस समय ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की जरूरत है। पूरे वार्ड में पौधरोपण का कार्यक्रम करीब एक माह तक चलेगा।