सिलीगुड़ी, 18 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल के उम्मीदवार ओमप्रकाश मिश्रा ने साइकिल से चुनाव प्रचार पर उतरे है। आज ओमप्रकाश मिश्रा पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर चुनाव प्रचार में निकले।
पैदल प्रचार करने के अलावा उन्होंने कुछ देर साइकिल से चुनाव प्रचार किया। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा देश मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में आगे बढ़ना चाहता है।2021 के चुनाव में बंगाल की जनता भारी मतों से हमे जितायेंगी। लोग तृणमूल कांग्रेस के साथ है।