सिलीगुड़ी, 22 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में तीसरे दार्जिलिंग सरस मेले का आज उद्घाटन किया गया। मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, श्रम राज्य मंत्री गोलाम रब्बानी, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति तापस सरकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। यह मेला आगामी 3 फरवरी तक चलेगा।
मेले में राज्य के विभिन्न जिलों से स्वनिर्भर समूहों की तरफ से स्टॉल लगाये गये हैं, जिनमें हाथ से बनी घर सजाने की विभिन्न सामग्रियां, खाद्य सामग्रियां, गहने आदि मिलेंगे। श्रम राज्य मंत्री गोलाम रब्बानी ने बताया कि पिछले वर्ष इस मेले में लगभग 1 करोड़ 20 लाख रूपयों का व्यापार हुआ था। पिछले वर्ष मेले में काफी लोग पहुंचे थे और यह आयोजन काफी सफल रहा था। वहीं, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि उत्तरबंगाल में इस मेले को लोगों ने काफी पसंद किय है। सभी को यह मेला देखना चाहिये।