जलपाईगुड़ी, 1 दिसंबर (नि.सं.)। भारत में बांग्लादेश के हाई कमिश्नर मोहम्मद इमरान और उनके सचिव जाकिर अहमद ने हल्दीबाड़ी-चिल्हाटी रेलवे सहित सीमा क्षेत्र का निरीक्षण करने हल्दीबाड़ी पहुंचे है।बताया गया है कि आज दोपहर वे लोग हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन के काम का निरीक्षण करने के बाद रेलवे ट्रॉली में सीमा पर पहुंचे।
वहां उन्होंने दोनों देशों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान कमिश्नर की पत्नी ज़किया हसनद, बीएसएफ के डीआईजी (जी) राजीव रंजन शर्मा समेत अन्य अधिकार मौजूद थे।इसके बाद वह बांग्लादेश से एक विशेष ट्रेन से चिल्हाटी स्टेशन के लिए रवाना हुए।बताया गया है कि वह शाम को इस रास्ते से हल्दीबाड़ी लौटेंगे।